
अपने जमाने में हिट गारंटी मानी जाने वाली करिश्मा कपूर अब फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं. फिल्मी पर्दे से दूर होने के बाद एक्ट्रेस ने तीन साल पहले आई वेब सीरीज 'मेंटलहुड' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस की इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब पूरे तीन साल बाद एक बार फिर करिश्मा कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है.
इस वेब सीरीज में नजर आएंगे
करिश्मा कपूर बहुत जल्द वेब सीरीज 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का खुलासा करते हुए लिखा, 'ब्राउन ने बर्लिन में एंट्री कर ली है और मैं यह जानकर रोमांचित हूं कि पांच को पांच महाद्वीपों के 16 टाइटल में से एक के रूप में चुना गया है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने पूरी टीम को बधाई भी दी।वेब सीरीज के बारे में
करिश्मा कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' एक बेहद मशहूर किताब 'द सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में करिश्मा कपूर एक जासूस की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। अभिनय देव 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह सीरीज कब रिलीज होगी।करीना कपूर ने कमेंट किया
करिश्मा कपूर की 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' में अपना लुक शेयर करने के बाद एक्ट्रेस की बहन करीना कपूर खान ने कमेंट किया, 'किलिंग इट लोलो... वाह, वंस द बेस्ट ऑलवेज द बेस्ट। करीना कपूर के अलावा नीतू कपूर, अथिया शेट्टी और मलाइका अरोड़ा समेत और भी कई सेलेब्रिटीज ने भी करिश्मा कपूर को बधाई दी।