'अवतार 2' ने दुनियाभर में कमाए 14060 करोड़, भारत में एवेंजर्स एंडगेम को पीछे छोड़ा

4 months ago 165

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इससे 'अवतार 2' की कमाई हर दिन तेजी से बढ़ रही है। दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आलम यह है कि अब 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म के मामले में मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' से आगे निकल गई है।

'अवतार द वे ऑफ वॉटर' को मिली सफलता

पैंडोरा की दुनिया की अनूठी कहानी पर आधारित 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसके साथ ही भारत में इस हॉलीवुड फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार 2' ने रिलीज के 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके चलते भारत में जेम्स कैमरन की फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 371 करोड़ के पार पहुंच गया है। Avtar 2

इसी के साथ 'अवतार 2' ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में मार्वल यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि भारत में 'एंडगेम' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 358 करोड़ था जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 438 करोड़ के आसपास था।

दुनिया भर में  'अवतार द वे ऑफ वॉटर' छा गई 

इसके अलावा अगर 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो उस मामले में भी जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आलम यह रहा है कि 'अवतार 2' ने पूरी दुनिया में कमाल दिखाकर 14060 करोड़ की जादुई कमाई कर ली है

You may like these posts

Movie Reviews

Entertainment

Post a Comment

3 Comments