'अनुपमा' से लेकर 'घुम है किसी के प्यार में' तक, जब ये परिवार दिखा अपने 'किसिंग सीन' से सुर्खियों में

4 months ago 163

छोटे पर्दे पर आने वाले सभी डेली सोप फैमिली बेस्ड शोज हैं। हालांकि कई बार फैमिली शोज में ऐसे सीन आ जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में भी देखने को मिला. ये शो इन दिनों रोमांटिक सीन्स की वजह से काफी सुर्खियों में है.

'अनुपमां' एक रोमांटिक सीन की वजह से सुर्खियों में आई थी
हाल ही के एपिसोड में अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना और अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली के बीच किसिंग सीन दिखाया गया। इनका रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अनुपमा और अनुज टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं और इनके रोमांटिक सीन्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.

टीवी के ये शोज रोमांटिक सीन्स की वजह से सुर्खियों में रहे

'अनुपमा' से पहले भी कई ऐसे शोज रहे हैं, जो रोमांटिक सीन्स के लिए चर्चा में रहे हैं। घूम है किसी के प्यार में में विराट उर्फ नील भट्ट और सई आयशा सिंह के बीच एक किसिंग सीन भी दिखाया गया था। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा और अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ के रोमांटिक सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.ghum hai kisi ke pyar mein

इतना ही नहीं साल 2011 में आई बड़े अच्छे लगते हैं में प्रिया (साक्षी तंवर) और राम कपूर के बीच रोमांटिक सीन भी देखने को मिले थे। इस जोड़ी ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। वहीं, 'इमली' में सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान का किसिंग सीन भी काफी चर्चा में रहा था। फिलहाल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि शो में रोमांटिक सीन्स की वजह से शो की टीआरपी में काफी उछाल है.

You may like these posts

Telly Masala

Entertainment

Post a Comment

3 Comments