Kuttey Review: 'इस 'कुट्टे' के आगे नाच सकती है बसंती, एक नए तरह का सिनेमा और कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स

4 months ago 155

जब फिल्म का नाम 'कुट्टे' होता है और 'कमीने' नाम की फिल्म बनाने वाले विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली यह पहली फिल्म होती है तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं और यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है. बॉलीवुड वाले कुछ नया क्यों नहीं करते, इस सवाल का जवाब भी ये फिल्म देती है।

कहानी
फिल्म देखने के बाद यह बताना मुश्किल है कि फिल्म की कहानी क्या है और यही इस फिल्म की खासियत है। इस फिल्म का हर किरदार एक दूसरे से पीछे है। हर एक दूसरे की जान का दुश्मन है और हर किरदार रंग बदलता है। पैसा तो सभी चाहते हैं, लेकिन मिलेगा किसे? इसके लिए आपको फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना होगा। ट्विस्ट एंड टर्न आपके होश उड़ा देगा, आपका मनोरंजन करेगा, आप आनंद लेंगे, आप सीटी भी बजाएंगे और आप भी सोचेंगे कि क्या हर इंसान 'कुट्टे' है।

अभिनय
फिल्म के हर किरदार ने बेहतरीन काम किया है। तब्बू का काम बेहतरीन है। वह एक पुलिस अफसर के किरदार में छाई हुई हैं। फिल्म में जिंदगी वैसी ही लगती है। अर्जुन कपूर का काम भी अच्छा है। अनुभवी अभिनेताओं के बीच अर्जुन ने दम दिखाया है। नसीरुद्दीन शाह कम दिखते हैं लेकिन काम कमाल करते हैं। चलिए चलते हैं। राधिका मदान ने जबरदस्त काम किया है। राधिका के किरदार में कमाल का ट्विस्ट आता है और राधिका ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस ट्विस्ट को और मजेदार बना दिया है. कुमुद मिश्रा का काम हर बार की तरह लाजवाब है। कोंकणा सेन भी आती कम हैं लेकिन एक्टिंग जबरदस्त करती हैं। रंग बदलने वाला हर किरदार इस फिल्म में और जान डाल देता है।

दिशा
आसमान भारद्वाज ने पिता विशाल भारद्वाज की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है। पहले ही सीन से फिल्म आपको थोड़ा अलग अहसास कराती है। यह कहीं भी ढीली नहीं पड़ती और सेकेंड हाफ में एक के बाद एक ट्विस्ट आपको चौंकाते हैं। आसमान ने दिखा दिया है कि उनमें एक शानदार निर्देशक बनने के सभी गुण हैं और कुछ नया करने का जज्बा भी है।


 

संगीत
फिल्‍म के गाने गुलजार ने लिखे हैं और उन्‍होंने उन्‍हें बखूबी लिखा है. हर गाना लाजवाब है। विशाल भारद्वाज ने फिल्म का संगीत दिया है और फिल्म का संगीत फिल्म को और मजबूत बनाता है। बैकग्राउंड स्कोर भी कमाल का है।

कुल मिलाकर यह फिल्म आपको कुछ नया देती है। अगर आप तरह-तरह की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म काफी दिलचस्प होगी और अगर आप नए तरह के सिनेमा का समर्थन नहीं करेंगे तो नया सिनेमा कैसे बनेगा? तो 'कुट्टे' जरूर देखें, आपको पता चल जाएगा कि आखिर 'कुट्टे' कौन है।

You may like these posts

Movie Reviews

Entertainment

Post a Comment

3 Comments