शाहरुख खान की 'पठान' पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ का व्यापार! ट्रेड एनालिस्ट ने दावा किया है

4 months ago 157

सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स शाहरुख खान पठान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि शाहरुख खान की 'पठान' ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।

ओपनिंग डे पर 'पठान' कितना कलेक्शन करेगी?

ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने ट्वीट कर 'पठान' के पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले दिन 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने दावा किया कि 'पठान' ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। हालांकि फिल्म पठान ने पहले दिन कितनी कमाई की है इसका खुलासा कल होगा.

सलमान खान ने 'पठान' में किया कैमियो

मालूम हो कि शाहरुख खान चार साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. रॉ एजेंट के रूप में शाहरुख खान के किरदार को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, सलमान खान ने भी पठान में कैमियो किया है। वह टाइगर के किरदार में नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
आपको बता दें कि साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज होंगी। 'पठान' रिलीज हो चुकी है। इसके बाद वह 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे। पिछले साल राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी करते हुए 'डंकी' का ऐलान किया था। वहीं 'जवान' से शाहरुख का लुक सामने आया है। 'पठान' की तरह यह भी एक एक्शन मूवी होगी, जिसे मशहूर डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.

You may like these posts

Movie Reviews

Entertainment

Post a Comment

3 Comments