
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'पठान' को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. फिलहाल 'पठान' की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि 'पठान' ने रिलीज से पहले ही विदेशों में बंपर कमाई कर ली है.
विदेशों में 'पठान' ने दिखाया जलवा
शाहरुख खान की 'पठान' से सभी को काफी उम्मीदें हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि शाहरुख खान की 'पठान' भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूएई और जर्मनी जैसे देशों में खूब धमाल मचाया है.लेट्स सिनेमा के ट्वीट के मुताबिक, 'पठान' ने यूएसए में एडवांस बुकिंग की मदद से 3 लाख डॉलर यानी 2.3 करोड़ रुपये बटोरे हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पठान अब तक संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में भारतीय रुपये में करीब 52,83,557,65 हजार डॉलर कमा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में 'पठान' का दबदबा
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में शाहरुख खान की 'पठान' ने 75 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म के करीब 3000 टिकट एडवांस में हैं. बुक किया गया। जबकि जर्मनी में 'पठान' ने 15000 यूरो यानी करीब 1 करोड़ 32 लाख, 21 हजार 289 रुपये कमाए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान की जर्मनी में ओपनिंग डे के लिए 4500 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जबकि वीकेंड के लिए ये बुकिंग करीब 9000 टिकटों के ऊपर जा रही है। बता दें कि पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है।#Pathaan Day 1 ticket pre-sales in the USA is about to cross $300,000 (₹2.4 crores). Massive opening pending for #ShahRukhKhan pic.twitter.com/xoxq3vD80u
— LetsCinema (@letscinema) January 14, 2023