
तुम औरत हो यह बोल कर दुनिया तुम्हे रोकेगी,
तुम औरत हो यह सोच कर दुनिया तुम्हे टोकेगी,
तुम औरत हो इस लिए तुम्हे इम्तिहान देना पड़ेगा,
हर मोड़ पर तुम्हे सवालो से गुजरना पड़ेगा ,,,
लेकिन तुम डरना मत,
लेकिन तुम घबराना मत,
हर सवाल का डट कर जवाब देना,
तुम औरत हो यह सब को जता देना,
तुम कमजोर नहीं यह सबको बता देना.........
Tags